सुशासन तिहार: सक्ति के करिगांव में CM विष्णु देव साय ने लगाई चौपाल, खाट पर बैठ सुनी लोगों की समस्या
CM विष्णु देव साय ने लगाई चौपाल
CG News: आज से सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू हुआ. जिसके तहत CM विष्णु देव साय आकस्मिक दौरे पर निकले. जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के करिगांव में उतरा. वहां सीएम साय ने खाट पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना.
खाट पर बैठ CM साय ने सुनी लोगों की समस्या
सुशासन तिहार के तीसरा चरण में आज CM विष्णुदेव साय आकस्मिक दौरे पर निकले. जहां वो हेलीकॉप्टर से सक्ती जिले के करिगांव पहुंचे. पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठ मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई. जहां सीएम साय ने लोगों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों ने CM के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने यहां पीएम आवास योजना की ली जानकारी और सोनाई बाई के घर में जाकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- Bijapur के कोरेगुट्टा पहाड़ में IED ब्लास्ट, 2 सुरक्षा जवान हुए घायल
तिलक लगाकर महिलाओं ने किया स्वागत
करिगांव में ग्रामीणों ने कमल का फूल देकर CM विष्णु देव साय का स्वागत किया. वहीं महिलाओं ने हल्दी-चावल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री की आरती उतारी.

ये भी पढ़ें: CG News: तेंदूपत्ता घोटाला मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 11 प्रबंधकों को किया सस्पेंड
करिगांव के लिए CM साय की बड़ी घोषणा
करिगांव में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की. जहां गांव में नया पंचायत भवन बनाया जाएगा. वहीं सप्ताह में एक दिन करिगांव में पटवारी कार्यालय लगेगा. इसके अलावा गांव में स्थित देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही गांव में अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई होगी.