Team India: इंग्लैड दौरे पर शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, रोहित के डिप्टी का निभा सकते हैं रोल

सिडनी टेस्ट में बुमराह टीम की कप्तानी भी करते नजर आए थे. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
Shubman Gill

शुभमन गिल

Team India: आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैड का दौरा करेगी. जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मई के दूसरे हफ्ते तक इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के कमान को लेकर हलचल तेज हो गई है. फिरहाल भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. लेकिन रोहित के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

टीम के उपकप्तान के रूप में भी एक नए युवा चेहरे को देखा जा सकता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम के इंडिया की कमान रोहित शर्मा और उनके डिप्टी जसप्रीत बुमराह थे. सिडनी टेस्ट में बुमराह टीम की कप्तानी भी करते नजर आए थे. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

गिल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड दौरे पर शूभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. गिल पहले से ही भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं. अब खबरों की माने तो गिल को तीनों फॉर्मेंटों में उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. गिल को बीसीसीआई क्रिकेट के चेहरे के रुप में देख रही है. तो लाजमी है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: सुपर संडे को रियान पराग और प्रभसिमरन सिंह शतक से चूके, इस साल अब तक 8 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

ज़रूर पढ़ें