Pradeep Mishra On Love Jihad : कथा के दौरान लव जिहाद पर भड़के पं. प्रदीप मिश्रा
Pradeep Mishra On Love Jihad: जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा लव जिहाद पर भड़क गए, उन्होंने कहा कि ऐसे लड़कों से सावधान रहो जो 10 रुपये का चाउमिन खिला कर, 50 रुपये का पेट्रोल खर्च कर तुम्हें फंसा लें.