Operation Sindoor: पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर बोले रामेश्वर शर्मा- तुमने सिंदूर उजाड़कर बोला था ना…
BJP MLA रामेश्वर शर्मा
Operation Sindoor: मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हमला करके आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सीएम मोहन यादव से लेकर कई दिग्गज नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं. हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने लिखा कि तुमने सिंदूर उजाड़कर बोला था न मोदी को बता देना…
पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत माता की जय’
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जय हिंद की सेना’
एयर स्ट्राइक के बाद मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की 9 ठिकानों पर सफल स्ट्राइक! जय हिंद!’
भारतीय सेना के आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘तुमने सिंदूर उजाड़कर बोला था न मोदी को बता देना #OperationSindoor‘
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सफल! 56 इंच के सीने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई. गृह मंत्री श्री अमितशाह जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह जी सहित सभी देशवासियो को भी बधाई। शेर दिल भारतीय सेना के जवानों को सलाम. जय हिन्द!
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद इंडिगो और Air India ने कैंसिल की कई फ्लाइट्स, देखें लिस्ट