Naxal Encounter: एयर स्ट्राइक के बीच बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 22 नक्सलियों के शव बरामद
22 नक्सलियों के शव बरामद
Naxal Encounter: पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बीच बीजापुर में बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए है. सभी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है.
22 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद
छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को बीते कई दिनों से घेरकर रखा हुआ है. इस दौरान 7 मई तड़के नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए है. बता दें कि इस ऑपरेशन में अबतक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके है.
सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट
इस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए हैं. अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के नक्सली कैडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
CRPF के DG दिल्ली से बनाए हुए नजर
CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली से इस पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, CRPF IG राकेश अग्रवाल और बस्तर IG पी. सुंदरराज भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CG Board Result: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
4 महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सली ढेर
बता दें कि साल 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए साल 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक चार महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.