‘हैदराबाद के एक सांसद को हजम नहीं हो रहा राम मंदिर के पक्ष में फैसला’, CM मोहन यादव का ओवैसी पर हमला, बोले- उनकी छाती पर लोट रहा सांप
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के बाहर कैंपेन करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सीएम मोहन यादव पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ गए थे और उसके बाद गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे थे. उन्होंने तेलंगाना के सिद्दीपेट में कोमुरवेल्ली मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साथा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘हमने किसी को गलत नहीं बोला. हमने किसी का अपमान नहीं किया और न कभी हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव किया है. हमारी बहन बेटी हो, हिंदू की हो या मुसलमान की कोई अंतर नहीं है. तीन तलाक का कानून गलत था और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया. इसे लागू करने माद्दा नरेंद्र मोदी की सरकार में था. उन्होंने कहा कि तीन तलाक के कारण मुस्लिम बहन-बेटियों की जिंदगी खराब होती है.’
तेलंगाना : “हैदराबाद के एक लोकसभा सांसद को अभी भी ये बात हजम नहीं हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया है…”- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने और क्या कहा, देखिए- @DrMohanYadav51 #CMMohanYadavInTelangana #CMMohanYadavTelanganaVisit… pic.twitter.com/O7OgxGHaDF
— Vistaar News (@VistaarNews) February 16, 2024
आज तक उनको ये हजम नहीं होता- मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया लेकिन हैदराबाद के एक लोकसभा सांसद को अभी भी ये बात हजम नहीं हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया है. आज तक उनको ये हजम नहीं होता है. अभी भी उनकी छाती पर सांप घुमता है. लेकिन ऐसे लोगों को ठीकाने लगाने का काम हमारा और आपका है.’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या ही नहीं, बल्कि अरब देश में भी मंदिर का लोकार्पण आनंद के साथ हुआ है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस प्रकार रेलवे का कायाकल्प हुआ है, वह हमारे लिए गर्व की बात है. 500 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे आराध्य श्रीराम लला भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. यह हमारे लिए गौरव का विषय है.’