Operation Sindoor पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, दीपक बैज बोले- आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. वहीं इस ऑपरेशन को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जश्न मनाते नजर आ रहे है. वहीं दीपक बैज ने इसे आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब बताया है.
CG News

पीसीसी चीफ दीपक बैज

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. वहीं इस ऑपरेशन को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जश्न मनाते नजर आ रहे है. वहीं दीपक बैज ने इसे आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब बताया है.

आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए – दीपक बैज

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दीपक बैज ने कहा कि आतंकियों के ठिकाने पर सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, इसके लिए सेना को बधाई. सेना के शौर्य और वीरता को हम सलाम करते हैं. इस पूरे कार्रवाई में हम सेना के साथ हैं. देश जवाबी कार्रवाई चाहता था. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था हम सरकार के साथ है. आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार के साथ खड़ी है और समर्थन दे रही है.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: एयर स्ट्राइक के बीच बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 25-30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

सेना के हर गतिविधि पर हम लोग सहमत हैं

मॉक्डरील को लेकर दीपक बैज ने कहा कि सेना के हर गतिविधि पर हम लोग सहमत हैं. आतंकवादी घटना के बाद लगातार हमलोग सरकार के साथ रहे है. ऑपरेशन सिंदूर में इसका असर भी देखने को मिला. पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई भारत पर कर सकती है. इसके लिए सभी राज्यों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है और अगर मॉकड्रिल हो रहा है तो यह अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें- पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर भावुक हुए वित्त मंत्री OP चौधरी, Operation Sindoor पर बोले- भारत ने लिया सिंदूर का बदला

कांग्रेस ने की आतिशबाजी, जश्न मनाया

वहीं अंबिकापुर में कांग्रेस ने जश्न मनाया. कांग्रेस ने घड़ी चौक पर आतिशबाजी की और भारत जिंदाबाद, भारत की सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसियों ने कहा कि है पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई हमारे देश की सेना मजबूत है और पाकिस्तान को ऐसे ही मुहतोड़ जवाब दिया जाना जरूरी है.

ज़रूर पढ़ें