Shahdol: 3 अनाथ बच्चों ने कुएं में लगाई छलांग, भाई-बहन की मौत, एक की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक ही परिवार के 3 बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसमें बड़े भाई और बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन की हालत गंभीर है.
3 children jumped into a well in Shahdol.

शहडोल में 3 बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी.

Shahdol Children Death: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक ही परिवार के 3 बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी. जिसमें बड़े भाई और बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन की हालत गंभीर है. पूरा मामला सीधी थाना क्षेत्र का है. यहां बनसुकली बनास नदी के किनारे खेत में ही बने मकान में बच्चे रहते थे और घर के पास ही कुएं में ही उन्होंने छलांग लगा दी. बच्चों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. हालांकि सुसाइड के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें