Poonch: एयर स्ट्राइक से बौखलाई PAK सेना की गोलीबारी में 10 नागरिकों की मौत, भारतीय फौज ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की गोलीबारी में मकान क्षतिग्रस्त हुआ.
Poonch Ceasefire Violation: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना का सामना तो नहीं कर सकती लेकिन सीमा पर वो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. जम्मू-कश्मीर में 6 और 7 मई की रात से पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. जिसमें 1 महिला और 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का हिंदुस्तानी फौज ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
दर्जनभर गांवों में की गोलाबारी
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी सेना ने रातभर दर्जनों अग्रिम गांवों पर गोलाबारी की. जिसमें एक महिला और 2 बच्चों समेत 10 नागरिकों की जान चली गई. जबकि 50 लोग घायल हो गए. सबसे ज्यादा गोलीबारी पुंछ और राजौरी में की है.
भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान की सेना बौखला गई है. लगातार बॉर्डर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. हालांकि हिंद की सेना सरहर पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.
आतंकी के जनाजे में अब्दुल रऊफ ने नमाज पढ़ी
बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुआ. उसने जनाजे में नमाज पढ़ी. इस दौरान सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी शामिल हुए. पाकिस्तान का ये नापाक चेहरा कई बार बेनकाब हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का पालन-पोषण कभी नहीं छोड़ा है.