MP से सटे इस गांव में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, मुख्यमंत्री को देख ग्रामीणों ने खिले चेहरे, दी कई सौगात

CG News: सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सीएम साय आकस्मिक दौरे पर हैं. वहीं आज सीएम साय अचानक भरतपुर के माथमौर गाँव पहुंचे. मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है. मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए. जहां सीएम साय ने गांव को कई सौगात भी दी.
CG News

माथमौर गांव पहुंचे CM साय

CG News: सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सीएम साय आकस्मिक दौरे पर हैं. वहीं आज सीएम साय अचानक भरतपुर के माथमौर गाँव पहुंचे. मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है. मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए. जहां सीएम साय ने गांव को कई सौगात भी दी.

माथमौर गांव में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर

CM विष्णुदेव साय गुरुवार को अचानक भरतपुर के माथमौर गाँव पहुंचे. मध्यप्रदेश की सीमा से लगा यह गांव आदिवासी बाहुल्य है. हेलीकॉप्टर की आवाज़ सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीण अपने बीच सीएम को पाकर प्रसन्नता से उनके चेहरे खिल उठे. सीएम के हेलीकाप्टर से उतरने पर ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने बढ़ाई Anurag Kashyap की मुश्किलें, रायपुर से जुड़े इस मामले में नहीं मिलेगी जमानत!

सीएम ने गांव को दी कई सौगात

माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की. उन्होंने कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन, पीएमजीएसवाई के अंतर्गत तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण, कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण समेत कई घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लगाने और माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति भी दी है.

ज़रूर पढ़ें