Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोहली के साथ ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका 1 रन से चूके

रोहित और कोहली एक बड़े ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद पास थे. लेकिन रोहित के संन्यास के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा.
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Rohit Sharma: कल भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी. येस्ट से संन्यास के बाद रोहित ने यह भी साफ कर दिया कि वे वनडे खेलते रहेंगे. रोहित के संन्यास के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बनने से रुक गया है. रोहित और कोहली एक बड़े ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद पास थे. लेकिन रोहित के संन्यास के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा.

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मैं सबको साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का सफ़ेद जर्सी में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे समर्थन और प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं वनडे फ़ॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा.” साथ ही उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर भी शेयर की.

बड़े रिकॉर्ड से चुके रो-को

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंटों में कई बड़ी पारियां खेली है. दोनों ने वनडे में 5315 और टी20 में 1350 पार्टनरशिप रन बनाए हैं. लेकिन टेस्ट में दोनों 999 रन ही बना सके हैं. अगर वे 1 रन बना लेते तो क्रिकेट के तीन फॉर्मेटों में 1000 पार्टनरशिप रन बनाने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन जाती. लेकिन अब रोहित के संन्यास के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा. इसके अलावा वे एक और बड़े रिकॉर्ड से भी चुक गए हैं. रोहित वनडे और टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है. लेकिन टेस्ट में वे दूसरे नंबर पर आते हैं. टेस्ट में रोहित ने 88 छक्के जड़े है. वहीं पहले स्थान पर 91 छक्कों के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं.

रो-को के पार्टनरशिप रन

वनडे – 5315 रन
टी20 – 1350 रन
टेस्ट – 999 रन

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल, खेलते रहेंगे ODI

ज़रूर पढ़ें