OTT पर नहीं दिखेंगे पाकिस्तानी मूवीज और ड्रामा, सरकार का पाक कॉन्टेंट तत्काल बंद करने का निर्देश
मंत्रालय ने पाकिस्तान की फिल्मों, गाने, ड्रामा और ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में बैन कर दिया है. इसके बाद किसी भी तरह के पाकिस्तानी कॉन्टेंट को भारत में नहीं देख पाएंगे.
भारट में बैन हुआ पाकिस्तानी कॉन्टेंट
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच सरकार ने एक बड़ा हमला बोल दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने पाकिस्तान की फिल्मों, गाने, ड्रामा और ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में बैन कर दिया है. इसके बाद किसी भी तरह के पाकिस्तानी कॉन्टेंट को भारत में नहीं देख पाएंगे.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे पाकिस्तान से आने वाली वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सदस्यता आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा.”