‘नाम लिखने में शर्म आ रही…’, पहलगाम हमले के 19 दिन बाद ट्वीट कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: पहलगाम हमले के 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दिया है. मगर अमिताभ अपने इस ट्वीट पर बुरे फंस गए हैं.
Amitabh Bachchan

ट्वीट कर फंसे BigB

Amitabh Bachchan: पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर के बीच बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए. ट्रोल का कारण ये रहा की BigB ने एक्स पर लगातार एक के बाद एक ब्लैंक ट्वीट किए. जिससे सोशल मीडिया यूजर्स को सदी के महानायक पर गुस्सा आया और फिर उन्होंने BigB को ब्लैंक ट्वीट्स के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि पहलगाम हमले के 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दिया है. मगर अमिताभ अपने इस ट्वीट पर बुरे फंस गए हैं.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं. इसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक अमिताभ बच्चन ने इन मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सुनना पड़ा. इस बीच अब भारत पाकिस्तान के बीच शांति विराम का ऐलान हो गया है. जिसके बाद अमिताभ ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसके बाद उनके पोस्ट पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

क्या लिखा अमिताभ ने?

अमिताभ बच्चन की पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट लिखा है. जिसपर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. अमिताभ ने लिखा- ‘छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया!!
जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो”!! तो राक्षस ने कहा “ नहीं! तू जाके, ” …. ” को बता”! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी: मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा:“है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने
दे दिया सिंदूर !! OPERATION SINDOOR !!!’

अपने ट्वीट पर फंसे BigB

अपनी इसी पोस्ट को लेकर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. लोगों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए कि उन्होंने इसे ब्लैंक क्यों छोड़ दिया. क्या उनकी इतनी भी हिम्मत नहीं हुई कि वो ये दो नाम लिख सकें? बिग बी की पोस्टपर एक यूजर ने लिखा, ‘इस व्यक्ति को लोग सदी का महानायक बोलते है. इस इंसान की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि पाकिस्तान का नाम ले सके, आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सका राक्षस कह रहा है. बाकी पाकिस्तान के फिल्मी सितारे पूरी ताकत से पाकिस्तान के साथ खड़े थे लेकिन पूरे युद्ध के दौरान इस व्यक्ति ने एक ट्वीट तक नहीं क्या सरकार के समर्थन में. क्या देश के नायक ऐसे होते है? जवाब आप सोचिए.’ एक और यूजर ने लिखा- ” …. ” क्या है? नाम नहीं लिख सकते? क्या नौटंकी हो आप!’

यह भी पढ़ें: ‘विनाश का कारण बनता भारत-PAK युद्ध…’, सीजफायर पर बोले ट्रंप- कश्मीर मुद्दे का समाधान…

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसमें पाकिस्तान शब्द नहीं आया है कहीं? इसमें युद्ध के लिये लालायित आतंकिस्तान का नाम खुलकर आया नहीं… और इतने बेइज़्ज़ती के बाद अब जाकर लिख पाए हो आप… जो आपको फॉलो करते हैं उन लोगों को शर्म आनी चाहिए.’ इसी तरह से लोग बिग बी की पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने किसी को भी जवाब नहीं दिया है.

ज़रूर पढ़ें