सीजफायर पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- हमने परमाणु संघर्ष रोका, लाखों लोग मारे जा सकते थे

India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद 12 मई को भारतीय सेना ने प्रेस ब्रिफिंग की.
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

India-Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान समझौते पर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि हमने परमाणु संघर्ष को रोका. मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था. लाखों लोग मारे जा सकते थे. मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

ट्रंप ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग- वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं. यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे. यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया. मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया.”

भारतीय सेना ने सोमवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी. भारत के DGMO राजीव घई ने कहा- ‘हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को अलग तरीके से समझना होगा. अब हमारी मिलिट्री के साथ साथ मासूम आम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे. राजीव घई ने कहा कि 2024 में जम्मू सेक्टर में शिवखोरी मंदिर को जाते हुए यात्री, इस साल पहलगाम में पर्यटक इस खतरनाक ट्रेंड के उदाहरण हैं. पहलगाम में यह पाप का घड़ा भर चुका था.’

डीजीएमओ ने बताया कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले बॉर्डर को पार किए बिना किए गए थे. इसलिए हमें अंदेशा था कि पाकिस्तान का वॉर भी बॉर्डर पार से ही होगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी. हमारी इंवेट्री में शामिल काउंटर मैंड एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के साधन औऱ एयर डिफेंस हथियारों एक अनोखा मिश्रण किया गया. लेकिन जब-जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड्स में लगातार हमले किए, वो इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने फेल हो गए.

सीजफायर के बाद खोले गए देश के 32 एयरपोर्ट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें. दूसरी तरफ, सीजफायर के बाद पहली बार भारत-पाक के डीजीएमओ की हॉटलाइन पर बातचीत हुई है.

सीजफायर के बाद हालात सामान्य

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं. 11 मई की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाबा और राजस्थान में शांति से बीती. वहीं, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर आज 12 मई को अहम बैठक होगी. सोमवार दोपहर 12 बजे भारत और पाक के सैन्य ऑपरेशन प्रमुख (DGMO) फोन पर बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बातचीत में कोई भी अन्य देश शामिल नहीं होंगे.

इंडियन आर्मी का बयान आया सामने

सोमवार सुबह इंडियन आर्मी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बयान दिया. इंडियन आर्मी की ओर से बताया गया कि 11 मई की रात रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे इलाकों में पूरी तरह शांति रही. कोई भी घटना सामने नहीं आई. 11 मई से राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में हालात सामान्य हैं.

ज़रूर पढ़ें