Bijapur: नक्सलियों के हौसले बुलंद! कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट
कांग्रेस नेता की हत्याो
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. रविवार देर रात कर्रेगुट्टा पहाड़ियों से लौटे नक्सलियों ने लिंगापुर में कांग्रेस नेता नागा भंडारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. नागा भंडारी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंगापुर गए थे. इससे पहले नक्सली नागा भंडारी के भाई और कांग्रेस नेता तिरुपति भंडारी की भी हत्या कर चुके हैं.
नक्सलियों ने खेला खूनी खेल
मामला बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के मारूडबाका की है. कांग्रेस नेता नागा भंडारी एक सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल होने लिंगापुर गए हुए थे. यहां देर रात करीबन 11.30 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर नागा भंडारी की हत्या कर दी.
भाई की कर चुके हत्या
नक्सली मारूडबाका सोसायटी संचालक और कांग्रेस नेता नागा भंडारी से पहले उनके भाई और कांग्रेस नेता तिरुपति भंडारी की भी हत्या कर चुके हैं.
लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश
नक्सलियों ने एक बार फिर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की है. कभी नक्सली पोस्टर फेंकर अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं तो कभी इस तरह ग्रामीणों पर हमला कर. छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर जारी सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
इस घटनाके बाद से गांव में भय का माहौल है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया है. साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से न डरने और सहयोग करने की अपील की है, ताकि नक्सलियों के मंसूबे नाकाम किए जा सकें.