रेत माफिया का खौफनाक चेहरा, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचला
बलरामपुर में पुलिसकर्मी की हत्या
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफिया का कहर देखने को मिला है. यहां रेत माफिया ने एक पुलिस वाले को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. पुलिस वाले को कुचलने वाले माफिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस का जवान तस्करी की सूचना पर नदी किनारे पहुंचा था और जैसे ही उसने ट्रैक्टर को रोकना चाहा ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही आरक्षक में दम तोड़ दिया.
रेत माफिया के हौसले बुलंद
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सनावल थाना क्षेत्र के कन्हर नदी में रेत का खनन काम लंबे समय से चल रहा है. उत्तर प्रदेश के रेत माफिया यहां से अवैध तरीके से रेत खनन कर तस्करी कर रहे हैं. हर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत खनन करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.
पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचला
इसकी जानकारी सनावल थाने की पुलिस को भी थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इस बीच गांव वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद दो दिन पहले ही तीन ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत के साथ जब्त किया गया था. इससे रेत माफियाओं का गुस्सा फूट पड़ा. इस बीच सनावल थाना क्षेत्र के चार आरक्षक सेमरवा गांव में अतिक्रमण की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे थे. जब आरक्षक वापस लौट रहे थे तो उन्हें जानकारी मिली कि फिर से रेत की तस्करी की जा रही है. इस पर आरक्षक नदी में पहुंचे और ट्रैक्टर लोड कर भाग रहे ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो आरक्षक शिव बचन सिंह को ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक धमनी गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के हौसले बुलंद! कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां पर बड़े स्तर पर रेत की तस्करी की जा रही थी, जो अब भी जारी है. आरोप है कि रेत माफिया को अभी भी अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है. साथ ही नेताओं के लोग भी रेत की तस्करी में कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि खनिज विभाग के बड़े अफसर भी इस मामले में कार्रवाई करने से कतराते हैं और फिर माफिया से अवैध मिली भगत कर लेते हैं.