Operation Sindoor ने लोगों में भरी देशभक्ति, यूपी में 17 नवजात बच्चियों का नाम रखा गया ‘सिंदूर’
यूपी में 17 नवजात बच्चियों का नाम 'सिंदूर' रखा गया
Operation Sindoor: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने इस ऑपरेशन का नाम ‘Operation Sindoor’ रखा. इस नाम ने देश भर के लोगों में अलग सी देशभक्ति भर दी. भारतीय सेना की तरफ से चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम लोगों को खूब भा रहा है. सेना की बहादुरी को याद रखने के लिए लोग अब अपनी नवजात बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रख रहे हैं.
भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सात मई के बाद मेडिकल कॉलेज में दो दिन के भीतर जन्मी 17 बच्चियों के नाम उनके माता-पिता ने ‘सिंदूर’ रखा. जब देश की तीनों सेनाएं ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को सबक सिखा रही थीं, तो हर नागरिक ऑपरेशन सिंदूर से खुद को जोड़कर देख रहा था.
सिंदूर एक शब्द नहीं, भावना
देश में ऑपरेशन सिंदूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जब देश की सेना ऑपरेशन सिंदूर चला रही थी, उसी दौरान संतान को जन्म देने वाली महिलाओं ने अपनी बेटियों का नाम सिंदूर रखा है. नवजात बेटी को जन्म देने वाली एक मां ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सिंदूर एक शब्द नहीं, बल्कि भावना है. इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है.
कुशीनगर के की एक और महिला ने कहा कि भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से प्रेरित होकर और देशभक्ति की भावना से अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पति को खो दिया. आतंकियों ने उनके माथे का सिंदूर मिटा दिया. सिंदूर एक नाम नहीं है. बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
सदर तहसील की नेहा ने भी नौ मई को एक बिटिया को जन्म दिया. नेहा ने भी अपनी बिटिया का नाम सिंदूर रखा है. बताया कि सैनिकों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसीलिए बेटी का नाम सिंदूर रखा है.