सीजफायर पर भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज, कहा- बातचीत में नहीं था व्यापार का जिक्र
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को किया खारिज
India Pakistan Ceasefire: भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सीजफायर ना होने पर व्यापार रोकने की बात कही थी. केंद्र सरकार की ओर से साफ किया गया कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के दौरान भारतीय और अमेरिकी नेतृत्व एक-दूसरे के संपर्क में था, लेकिन ट्रेड पर कोई बातचीत नहीं हुई.
‘किसी भी चर्चा में ट्रेड का मुद्दा नहीं उठा’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को फायरिंग और मिलिट्री एक्शन बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेतृत्व के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत होती रही है. किसी भी चर्चा में ट्रेड का मुद्दा नहीं उठा.
ये भी पढ़ें: ”हम घर में घुसकर मारेंगे”, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले पीएम मोदी- ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नॉर्मल
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड रोकने का किया था दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध रोकने का श्रेय लिया. उन्होंने कहा था कि उनके प्रशासन ने दोनों देशों के बीच पूरी तरह और तुरंत युद्ध विराम को लेकर मध्यस्थता की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से कहा कि अगर वे सीजफायर पर सहमत होते हैं तो अमेरिका उन्हें व्यापार में मदद करेगा. यदि नहीं मानते हैं तो उनके साथ अमेरिका कोई व्यापार नहीं करेगा. इसके बाद दोनों देश युद्ध विराम पर सहमत हो गए थे.