IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी, इन टीमों को होगा नुकसान
IPL 2025
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया था. लेकिन अब 17 मई से बचे हुए मैच खेले जाएंगे. इस फेस की शुरुआत बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल को बीच में रोके जाने के चलते अब विंडो में बदलाव हुआ है. इसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले ही अपने देश लौट जाएंगे. इनमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शामिल हैं.
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी 26 मई तक खेलेंगे
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट चैंपियंनशिप की टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई से पहले देश लौटने को कहा है. साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) दक्षिण अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम का हिस्सा हैं.
प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले घर वापसी के लिए कहा है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 29 मई से वनडे सीरीज खेली जानी हैं. बोर्ड ने वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले ही वापस बुलाने का फैसला किया है. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जोस बटलर (गुजरात टाइटन्स), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) और जेमी ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स) जैसे नाम वनडे टीम का हिस्सा हैं. इनमें से आरआर और सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 New Schedule: 17 मई से फिर से शुरू होगा आईपीएल, पंजाब-दिल्ली के मुकाबले को लेकर आ गया बड़ा अपडेट
वेस्टइंडीज वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट और जेमी स्मिथ
WTC25 फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटर्सन