Bihar: दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जा रहे राहुल गांधी को रोकने की कोशिश, बोले- पुलिस मुझे रोक नहीं पाई

Bihar: Bihar: दरभंगा में NSUI के 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे. यहां वे सिटी सेंटर मॉल में 'फुले' देखने पहुंचें.
Rahul Gandhi

राहुल गांधी

Bihar: आज राहुल गांधी बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे. दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे. यहां वे सिटी सेंटर मॉल में ‘फुले’ देखने पहुंचें.

राहुल ने 2 घंटे 9 मिनट की ‘फुले’ फिल्म देखी. राहुल गांधी 4.54 बजे थिएटर से बाहर निकले और कहा कि फिल्म अच्छे थी. बता दें कि दरभंगा में राहुल को जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद वे जिले के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. वहां उन्होंने छात्रों से संवाद नहीं किया, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया.

पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे. राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- ‘आपको एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है. हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी. वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं.’

गुरुवार, 15 मई की सुबह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 3 आतंकी मारे गए. तीनों जैश के आतंकी थे.

बता दें कि मंगलवार को भी शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी मारे गए थे. जिसमें से दो की पहचान शाहिद अहमद और अदनान शफी के तौर पर हुई थी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें