जाम के शौकीनों को बड़ी राहत, जानें भारत में कब से सस्ती मिलेगी बियर

ब्रिटेन से भारत आने वाली बीयर पर लगने वाला टैक्स 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली बीयर भारत में सस्ती हो जाएगी. पहले 200 रुपये में मिलने वाली बीयर अब 50 रुपये तक में मिल जाएगी.
Beer Price

Beer Price

Beer Price: बीयर पीने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए FTA के बाद ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स अब भारत में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे. इस समझौते के तहत ब्रिटेन से भारत आने वाली बीयर पर लगने वाला टैक्स 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली बीयर भारत में सस्ती हो जाएगी. पहले 200 रुपये में मिलने वाली बीयर अब 50 रुपये तक में मिल जाएगी.

स्कॉच व्हिस्की पर भी राहत

इस FTA के बाद केवल बीयर ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की भी भारत में सस्ती हो जाएगाी. अब इस पर भी टैक्स 75 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे स्कॉच भी पहले के मुकाबले सस्ती हो जाएगी. हालांकि, इस समझौते में ब्रिटिश वाइन पर कोई राहत नहीं दी गई है.

भारत में कितना बड़ा है बीयर का बाजार?

भारत में बीयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2024 में यह बाजार लगभग 50,000 करोड़ रुपये का था और यह हर साल 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इसमें सबसे अधिक योगदान शहरी इलाकों का है, जहां युवाओं की आबादी ज्यादा है और लाइफस्टाइल में भी बदलाव आया है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह है दमदार योजना, हर मिलेगा 500 रुपये का स्टाइपेंड

भारत में कहां होती है सबसे ज्यादा खपत?

भारत में बीयर की सबसे ज्यादा खपत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में होती है. गोवा अपने खुले शराब कानूनों और पर्यटन के चलते बीयर खपत का एक प्रमुख केंद्र है. दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे उत्तरी शहरों में भी बीयर की मांग काफी है.

ज़रूर पढ़ें