Operation Sindoor: ब्रह्मोस की हुंकार से दहला पाकिस्तान, 15 मिसाइलों ने तबाह किए पाक के 11 एयरबेस

Operation Sindoor: भारत से ऑपरेशन सिंदूर से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. भारत की इस कार्रवाई ने न सिर्फ पकिस्तान बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ डट कर खड़ा है.
Brahmos Missiles

ब्रह्मोस मिसाइलों

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत के घायल शेर की तरह हो गया था. जो हमला करने की फ़िराक में बैठा हुआ था. भारत ने मौका देखते ही पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर दिया. भारत से ऑपरेशन सिंदूर से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. भारत की इस कार्रवाई ने न सिर्फ पकिस्तान बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ डट कर खड़ा है.

ब्रह्मोस ने पाक में मचाई तबाही

आतंकवाद के खिलाफ भारत ने इस लड़ाई में पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी. इसके लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस धूल में मिल गए. इस कार्रवाई में 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने निशाना साधा और पाकिस्तानी एक दो या तीन नहीं बल्कि 13 में से 11 एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दिया.

घुटनों पर आया पाक

भारत का यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 निर्दोष टूरिस्ट मारे गए थे. भारत ने इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के साथ-साथ पाकिस्तान की सैन्य ताकत को भी करारा जवाब दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने 9-10 मई को यह हमला किया. इस हमले में पाकिस्तान के हवाई ढांचे और वायु रक्षा प्रणाली, जिसमें रडार इंस्टॉलेशन, कमांड सेंटर और हथियार डिपो को नष्ट कर दिया.

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘ब्रह्मोस की ताकत का अंदाजा पाकिस्तान से पूछो, जिसने उस रात भारत का गुस्सा देखा.’ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई स्वदेशी हथियारों की ताकत का प्रतीक है, जिसमें ब्रह्मोस ने अपनी सटीकता और विध्वंसक क्षमता से दुश्मन को हक्का-बक्का कर दिया.

पाक के हमले को किया नष्ट

हालांकि, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके सभी ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को साफ किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि वह किसी भी चुनौती का मुंह तोड़ जवाब दे सकता है.

पाक का कुबूलनामा

इधर, रिटायर पाकिस्तानी एयर मार्शल ने पाक के एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कबूला है कि भारत ने भोलारी एयरबेस पर भारत के ब्रह्मोस हमले में PAF का AWACS विमान तबाह किया था. रिटायर पाकिस्तानी एयर मार्शल ने कहा- ‘उन्होंने (भारत) चार ब्रह्मोस मिसाइलें लगातार दागीं. पायलट्स ने एयरक्राफ्ट बचाने की कोशिश की, लेकिन चौथी मिसाइल ने भोलारी के हैंगर को निशाना बना दिया, जहां हमारा एक AWACS खड़ा था. उसे नुकसान पहुंचा और हताहत भी हुए.’

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है…’, श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह ने पाक को बताया भिखारी देश

भारत की सैन्य ताकत का दुनिया को मिला नमूना

रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को “सटीक, संयमित और गैर-उत्तेजक” करार दिया है. साथ ही चेतावनी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था- ‘भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.’ इस कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान को सकते में डाल दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से स्थापित किया.

ज़रूर पढ़ें