मंगलूरु तट पर डूबा सीमेंट से लदा मालवाहक जहाज, ICG ने ऐसे बचाई 6 नाविकों की जान
भारतीय तटरक्षक बल
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक शानदार बचाव अभियान चलाकर मंगलूरु तट से करीब 110 किलोमीटर दूर डूबे मालवाहक जहाज ‘MSV सलामत’ के 6 नाविकों को सुरक्षित बचा लिया. यह घटना 14 मई 2025 की सुबह हुई, जब जहाज समुद्र में डूब गया.

क्या हुआ था?
12 मई को एमएसवी सलामत (MSV SALAMATH) नाम का जहाज मंगलूरु बंदरगाह से लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के लिए रवाना हुआ था. जहाज में सीमेंट और निर्माण सामग्री लदी थी. 14 मई की सुबह करीब 5:30 बजे जहाज में अचानक पानी भरने लगा और यह डूब गया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पानी भरने की वजह क्या थी.
जहाज पर सवार 6 नाविकों ने अपनी जान बचाने के लिए जहाज की छोटी नाव (डिंगी) में सवार होकर समुद्र में उतर गए. ये नाविक समुद्र में भटक रहे थे, तभी एक दूसरे जहाज एमटी एपिक सुसुई ने इन्हें देखा और तुरंत तटरक्षक बल को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: इंडियन ओशियन रीजन में सहयोग बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम, मेडागास्कर पहुंचा ICG का शिप सक्षम
ऐसे किया गया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही तटरक्षक बल ने तेजी से कार्रवाई की. उस समय मंगलूरु तट के पास गश्त कर रहे तटरक्षक जहाज आईसीजी विक्रम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. यह जगह सुरथकल, कर्नाटक से करीब 96 किलोमीटर दूर थी. तटरक्षक दल ने छोटी नाव में सवार 6 नाविकों को सुरक्षित ढूंढ लिया और उन्हें बचा लिया.
बचाए गए नाविकों में इस्माइल शरीफ ,अलेमुन अहमद भाई घावड़ा ,काकल सुलेमान इस्माइल , अकबर अब्दुल सुरानी , कासम इस्माइल और अजमल शामिल है. इन सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और 15 मई को सुरक्षित रूप से न्यू मंगलूरु बंदरगाह लाया गया. अब ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर जहाज डूबने की असल वजह क्या थी.