जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
Haryana: भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS से जुड़े जासूसों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी बीच आज पंजाब और हरियाणा पुलिस ने मिलकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिनमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला की पूछताछ के बाद हुई. गजाला ने पूछताछ में कई जासूसों के नाम सामने दिए थे.
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है. ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है. वह पिछले दो साल में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, साथ ही यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं. दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई.
पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य लोगों से भी मुलाकात की. भारत लौटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम किया था.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. इस ईमेल में आतंकवादी अफजल गुरु और सेवकु शंकर की ‘अन्यायपूर्ण’ फांसी का हवाला दिया गया है. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई है. इस धमकी के मिलने का बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है.
भारत की आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में भारत की बड़ा फैसला. भारत की ओर से सात सदस्यों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा. जिसमें मोदी सरकार ने इस डेलिगेशन के लिए जिन सांसदों के नामों का ऐलान किया है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर का नाम शामिल है.
केंद्र की तरफ से उनका नाम दिए जाने पर थरूर ने खुशी जाहिर की है. थरूर ने एक्स पर लिखा- ‘मैं हाल की घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो, और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद!’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…