मानवता शर्मशार! मासूम पपीज को बोरी में भरकर पटका, एक को गड्ढे में फेंका
मानवता शर्मशार!
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मानवता को शर्मासार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सरकंडा थाना क्षेत्र में एक बच्चे ने मासूम पपीज (डॉग के बच्चे) को बोरे में भरकर बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं जब एक पपी (डॉग के बच्चे) को बोरी में नहीं भर सकता तो उसे 15 फीट नीचे फेंक दिया. यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद एनिमल लवर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
पपीज के साथ हैवानियत
बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में पपीज के साथ क्रूरता की गई. एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक बच्चा पपीज के साथ हैवानियत पार करता नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चा एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास मैदान जैसी जगह पर नजर आ रहा है. मौके पर उसकी साइकिल भी दिख रही है.
इस दौरान बच्चा पपीज को पहले हाथ में लेकर उन्हें लड़वाने की कोशिश करता है. इसके बाद वह अचानक पपीज को एक बोरे में भरता है और जमकर पटक देता है. इतना ही नहीं एक पपी को बोरे में नहीं भर पाता है तो उसे करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में फेंक देता है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सभी पपीज की मौत हो गई है.
पेट लवर्स का फूटा गुस्सा
पूरी घटना का वीडियो सामने के बाद पेट लवर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि आखिर एक बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है. पशुप्रेमियों का कहना है कि अगर कोई बच्चा आज किसी पशु के साथ ऐसा कर रहा है तो कल किसी इंसान के साथ भी ऐसा कर सकता है. साथ ही बच्चे के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही है.