ISRO: इसरो के 101वें सैटेलाइट का लॉन्च विफल, EOS-09 मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आई

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का EOS-09 मिशन विफल हो गया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (PSLV-C61) के जरिए ISRO ने अपना 101वां सैटेलाइट EOS-09 (अर्थ ऑब्जर्वेटरी सैटेलाइट) लॉन्च किया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये तीसरे चरण को पार नहीं कर सका.
PSLV-C61

PSLV-C61

EOS-09 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का EOS-09 मिशन विफल हो गया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (PSLV-C61) के जरिए ISRO ने अपना 101वां सैटेलाइट EOS-09 (अर्थ ऑब्जर्वेटरी सैटेलाइट) लॉन्च किया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये तीसरे चरण को पार नहीं कर सका. जिसके कारण ISRO का ये मिशन अधूरा रह गया. ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने खुद मिशन के असफल होने की जानकारी दी है.

तीसरे चरण में गड़बड़ी का पता चला

ISRO चीफ वी नारायणन ने जानकारी देते हुए बताया, ‘EOS-09 ने पहले और दूसरे चरण को सफलता पूर्वक पार कर लिया था. लेकिन तीसरे चरण में इसमें तकनीकी गड़बड़ी का पता चला. तीसरे चरण में ऑब्जरवेशन के कारण मिशन पूरा नहीं हो सका है. हम डेटा का विश्लेषण कर जांच करेंगे और फिर से मिशन पर लौटेंगे. ‘

यह PSLV की 63वीं उड़ान थी, जबकि PSLV-XL कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करते हुए 27वीं उड़ान थी.

आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए महत्वपूर्ण है मिशन

EOS-09 रिमोट सेंसिंग डेटा देने के लिए डिजाइन किया गया है. EOS-09 को खासतौर पर घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश के 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, MP में अगले 4 दिन चलेगी लू, छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी

ज़रूर पढ़ें