बदलता सुकमा… जहां कभी नक्सली लगाते थे जन अदालत, वहां अब जवानों ने लगाया हेल्थ कैंप
बस्तरिया बटालियन का कैंप
Sukma: कभी ‘लाल आतंक’ के खौफ के लिए जाना जाने वाला छत्तीसगढ़ का सुकमा बदल रहा है. बदलते सुकमा की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बहुत सुकून भरी हैं. उन्हें देखकर सुकून इसलिए मिल रहा है क्योंकि अब वहां रहने वाले लोगों की आंखों में डर नजर नहीं आता है. वो लोग खौफ के साए में नजर नहीं आते हैं. जिस जगह पर कभी नक्सली जन अदालत लगाकर लोगों के मन में अपने लिए डर पैदा करते थे, वहां अब जवान हेल्थ कैंप लगा रहा है. ग्रामीणों की बात सुन रहे हैं. उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं और एक अच्छा जीवन जीने के लिए मदद कर रहे हैं. हाल ही में बस्तरिया बटालियन ने एफओबी गोमगुडा के कई गांवों में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया.
सिविक एक्शन कार्यक्रम
सुकमा जिले के एफओबी गोमगुड़ा में आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शिरकत की. इस दौरान ग्रामीणों ने बस्तरिया बटालियन द्वारा लगाए गए मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया.

इस हेल्थ कैंप में गोमगुड़ा व आस-पास के गांव के बीमार ग्रामवासियों की मेडिकल जांच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया. इस चिकित्सा शिविर में डॉ. बृजेश चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच में 19 ग्रामीण आंख के रोग से ग्रसित थे. इनमें से 9 ग्रामिणों में मोतियाबिन्द की पुष्टि हुई है. ऐसे में ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण किया गया. वहीं, मोतियाबिन्द रोग से ग्रसित चिन्हित किए गए 9 ग्रामीणों की आंखों का ऑपरेशन, चश्मे तथा दवाईयां भी बटालियन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.
नौजवानों से अपील
कैंप में हरविन्दर सिंह कमान्डेन्ट-241 वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा यह बटालियन हर मुसिबत मे आपकी सुरक्षा व मद्द के लिए प्रतिबद्व है. उन्होंनें भटके हुए नवजवानों को समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए देश के उन्नति में भागीदार बनने के लिए भी कहा.

बता दें कि कि ग्रामीणों व सुरक्षा बलों के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए 241 बटालियन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थापित की गई नई फॉरवर्ड ऑपरेशन बेस गोमगुड़ा में इस हेल्थ कैंप शिविर का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: जिले-जिले में तिरंगा यात्रा का आगाज, जशपुर में CM साय हुए शामिल
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गोमगुड़ा के अलावा जालेरगुड़ा, मीनागटा व पालेगुड़ा गांव के सैकड़ौ ग्रामीण मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान हरविंदर सिंह कमाण्डेंट 241 बटालियन, डॉ. बृजेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी, प्रमोद कुमार सिंहए सहायक कमाण्डेन्ट, विनोद कुमार शर्मा (सहायक कमाण्डेन्ट बी/241), श्री मृत्युजंय कुमार (सहायक कमाण्डेन्ट सी/241), गौरव बालियान, सहायक कमाण्डेन्ट, 203 कोबरा बटालियन के अतिरिक्त, ग्राम के साथ स्थानीय ग्रामीणों एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे.