Hyderabad: चारमीनार के पास बिल्डिंग में आग लगने से 17 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल, बचाव कार्य जारी
हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग लगी.
Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास एक बिल्डिंग में आग लगाने से 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 10 लोगों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिसके मद्देनजर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.
सुबह साढ़े 6 बजे मिली थी आग लगने की सूचना
फायर विभाग को सुबह करीब साढ़े 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने घायलों को तुरंत इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं.