Bhopal: समरधा में बनेगा भोज-नर्मदा द्वार, सीएम मोहन यादव ने किया भूमिपूजन, नीमच को सोलर एनर्जी प्लांट का तोहफा

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नर्मदा-भोज द्वार का भूमिपूजन किया. वहीं इंदौर रोड पर विक्रमादित्य द्वार का निर्माण किया जाएगा. इन दो द्वारों के अलावा रायसेन रोड, विदिशा रोड, बैरासिया रोड पर भी द्वार बनाए जाएंगे
Bhopal: CM Mohan Yadav performed Bhoomi Pujan of Narmada-Bhoj Dwar

भोपाल: सीएम मोहन यादव ने नर्मदा-भोज द्वार का किया भूमिपूजन

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को भोज-नर्मदा द्वार (Narmada-Bhoj Dwar) की नींव रखी. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है. मध्य प्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये जाना जाता है. महान राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में याद किया जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की आवश्यकता है. इसलिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरूषों के नाम से द्वार बनाये जायेंगे. इससे भोपाल में हमें मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी और शहर को भव्य एवं शानदार स्वरूप मिल सकेगा.

समरधा में बनेगा भोज-नर्मदा द्वार

राजधानी भोपाल के अलग-अलग मार्गों पर शहर को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए दो द्वार बनाए जा रहे हैं. जिनमें से एक भोज-नर्मदा द्वार का आज सीएम ने भूमिपूजन किया. भोज-नर्मदा द्वार समरधा में होशंगाबाद रोड पर बनाया जाना है. वहीं इंदौर रोड पर विक्रमादित्य द्वार का निर्माण किया जाएगा. इन दो द्वारों के अलावा रायसेन रोड, विदिशा रोड, बैरासिया रोड पर भी द्वार बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: MPPSC 2025: OBC अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, रोशनपुरा चौराहे पर किया प्रदर्शन, 13 फीसदी होल्ड रिजल्ट जारी करने की मांग की

10 मेगावॉट के सोलर एनर्जी प्लांट का लोकार्पण

नीमच में 10 मेगावॉट क्षमता का सोलर एनर्जी प्लांट बनाया गया है. जिसका सीएम ने रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर और भोपाल सांसद आलोक शर्मा समेत लोग शामिल हुए.

ज़रूर पढ़ें