Hera Pheri 3: फिल्म को बीच में छोड़ने पर फंस गए ‘बाबू भईया’! अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस
'हेरा फेरी 3' बीच में छोड़ने पर अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का नोटिस भेजा.
Hera Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हो रही चर्चा के बीच फैंस के लिए बुरी खबर है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी में से परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है. इसके कारण अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. एक्टर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने और फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे हैं.
फिल्म को बीच में छोड़कर फंस गए ‘बाबू भईया’!
‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के दो पार्ट बेहद सक्सेसफुल रहे थे और फैंस अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी का एक बार फिर से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब ‘बाबू भईया’ फिल्म को बीच में छोड़कर फंस गए हैं. अक्षय ने परेश पर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है. परेश रावल ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया था. उन्होंने एडवांस में फीस भी ले ली थी. परेश ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. अक्षय कुमार का कहना है कि परेश रावल के बीच में ही फिल्म छोड़ने से प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
परेश रावल बोले- मतभेतों के कारण फैसला नहीं लिया
‘हेरा फेरी 3’ से बाहर निकलने की खबरें आने के बाद, परेश ने 18 मई को एक्स को लिखा था, ‘मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था, मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं.’