MI vs DC: आज प्लेऑफ में एंट्री के लिए मुंबई और दिल्ली होंगी आमने-सामने, दोनों टीम को जीत की तलाश

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 20 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है.
MI vs DC

मुंबई बनाम दिल्ली

MI vs DC: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम है. अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले प्लेऑप में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

वहीं, आज अगर मुंबई की जीत हासिल कर लेती है. तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. मुंबई और दिल्ली के दो-दो मैच बचे हैं. लेकिन मुंबई की नेट रन रेट अच्छी है. अगर टीम एक मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी और दिल्ली बाहर हो जाएगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 20 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. इस सीजन खेले गए पिछले मैच में भी मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ मैचों के लिए नए वेन्यू का हुआ ऐलान, कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा फाइनल

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, चरिथ असलंका, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स– अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, फॉफ डु प्लेसिस, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुस्ताफिजुर रहमान, टी नटराजन

ज़रूर पढ़ें