Veo 3 से लेकर Android XR Glasses तक… Google ने I/O 2025 में किए बड़े ऐलान

गूगल ने अपने जेमिनी AI मॉडल को कई एप्स में इंटीग्रेशन करने की घोषणा की है, जिनमें जीमेल और गूगल मीट जैसे वर्कस्पेस एप्लिकेशन शामिल हैं.
Google

I/O 2025

Google: हाल ही में हुए गूगल के I/O 2025 इवेंट में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नए तकनीकी नवाचारों पर विशेष जोर दिया. इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं, जिनका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाना और AI को रोजमर्रा की जिंदगी में और अधिक एकीकृत करना है.

जेमिनी AI का विस्तार और स्मार्ट चश्मे

गूगल ने अपने जेमिनी AI मॉडल को कई एप्स में इंटीग्रेशन करने की घोषणा की है, जिनमें जीमेल और गूगल मीट जैसे वर्कस्पेस एप्लिकेशन शामिल हैं. जेमिनी अब स्मार्ट रिप्लाई को और भी बेहतर बनाएगा गूगल मीट में, जेमिनी-संचालित एक नई लाइव स्पीच ट्रान्सलेशन की गई है. यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. गूगल के नए स्मार्ट चश्मे रहे, जो Android XR तकनीक पर आधारित हैं और इनमें जेमिनी AI का सपोर्ट मिलता है. ये चश्मे उपयोगकर्ताओं के सवालों का जवाब दे सकते हैं.

गूगल सर्च में AI मोड

गूगल सर्च में एक नया AI मोड आया है, जो अमेरिकी यूजर्स के लिए होगा. यह मोड अब केवल वेब से ही नहीं, बल्कि अलग-अलग जगहों से भी जानकारी इकट्ठा करके देगा. यह उपयोगकर्ताओं को होटल बुकिंग से लेकर रेस्तरां खोजने तक में मदद करेगा, जिससे अलग-अलग वेबसाइटों पर छानबीन करने की आवश्यकता नहीं होगी.

वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म ‘वीओ 3’

गूगल ने अपने नए जेनरेटिव वीडियो AI मॉडल ‘वीओ’ (Veo) का लेटेस्ट वर्जन Veo 3 लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म 1080p वाले वीडियो को अलग-अलग टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से सिनेमैटिक स्टाइल में बना सकता है. यह नेटिव साउंड सपोर्ट के साथ आता है, जिससे वीडियो बनाना काफी आसान हो जाएगा. यह OpenAI के सोरा AI वीडियो मॉडल और डालई-3 से मुकाबला करेगा.

यह भी पढ़ें: सोलर पैनल पर दिल्ली सरकार देगी 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी, हर महीने 4200 रुपये की बचत

भारत पर विशेष ध्यान

गूगल ने इस इवेंट में दिखाया कि भारत उनके लिए एक बड़ा बाजार है. कई फीचर्स भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. भारतीय मूल की तुलसी दोशी, विद्या श्रीनिवासन और निष्ठा भाटिया जैसी होनहार महिलाओं ने मंच पर आकर अपने काम को पेश किया, जिससे भारत की तकनीकी प्रतिभा दुनिया के सामने आई.

ज़रूर पढ़ें