दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश और तूफान, श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में जोरदार टर्बुलेंस, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
खराब मौसम के बाद टर्बुलेंस के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई.
Turbulence In IndiGo Flight: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अचानक आंधी और तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में जोरदार टर्बुलेंस के बाद यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग हो गई. जिससे विमान यात्रियों ने राहत की सांस ली. विमान में 200 यात्री सवार थे और लैंडिग के बाद सभी सुरक्षित बाहर आ गए.
80 KM की रफ्तार से हवा चलने से पोल और पेड़ उखड़े
दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। कई इलाकों में 80 KM की रफ्तार से हवा चलने से पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल भी गिर गए. गाजियाबाद और बागपत में तेज आंधी और बारिश के ओलावृष्टि भी हुई.
दिल्ली-NCR और नॉर्थ इंडिया के अलावा अलावा मध्य प्रदेश समेत 30 राज्यों के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश हो रही है. इनमें हरियाणा, असम, मेघालय, गोवा और कर्नाटक के समुद्री इलाके शामिल हैं.
दिनभर गर्मी के बाद तेज हवाओं से तापमान में गिरावट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. दिल्ली में दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढे़ं: ‘पाकिस्तान जेहादी आतंकियों को जन्म दे रहा और पाल रहा’, WHO के मंच पर भारत ने पाक को जमकर लताड़ा