CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता का निधन, समाजसेवी रामजीलाल ने 96 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
नहीं रहे समाजसेवी रामजीलाल
CG News: रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता और समाजसेवी रामजीलाल का निधन हो गया है. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 25 मई 2025 को रायपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई नेताओं और हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल का निधन
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल वरिष्ठ समाजसेवी और गौसेवक थे. वह अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी रह चुके थे. 96 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया.
25 मई को होगा अंतिम संस्कार
रामजीलाल का अंतिम संस्कार 25 मई रविवार को किया जाएगा. VIP रोड के मौलश्री विहार से सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा मारवाड़ी श्मशान घाट तक निकाली जाएगी.
छत्तीसगढ़ | रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन, 96 साल की उम्र में ली आखिरी सांस#Chhattisgarh #BJP #BrijmohanAgrawal #RamjilalAgrawal #BreakingNews @BJP4CGState pic.twitter.com/XL13RlN65e
— Vistaar News (@VistaarNews) May 24, 2025
‘बापू जी नहीं रहे…’
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने X पर लिखा- ‘बापू जी नहीं रहे… अत्यंत दुःख एवं वेदना के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिताश्री वरिष्ठ समाज सेवी, गौ सेवक, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक रामजीलाल जी अग्रवाल जी का आज प्रातः गौलोक गमन हो गया. उनका स्नेही साया सदैव हमारे जीवन में भगवन स्वरूप मार्गदर्शक के रूप में बना रहा। यह अपूरणीय क्षति हमारे जीवन में एक गहरी रिक्तता छोड़ गई है. अंतिम यात्रा कल 25 मई, रविवार सुबह 10 बजे हमारे निवास रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वी.आई.पी. रोड से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी.’
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘रायपुर लोकसभा सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के पूज्य पिताजी, वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल जी के देहांत समाचार से स्तब्ध हूं. उनसे हमेशा ही मुझे अपार स्नेह और परस्पर प्रेम प्राप्त हुआ, आज बाबूजी का ऐसे जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.’
रायपुर लोकसभा सांसद व पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के पूज्य पिताजी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामजीलाल अग्रवाल जी के देहांत समाचार से स्तब्ध हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 24, 2025
उनसे हमेशा ही मुझे अपार स्नेह और परस्पर प्रेम प्राप्त हुआ, आज बाबूजी का ऐसे जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से… pic.twitter.com/6ZqgfCR6GQ