एक बार फिर पैर पसार रहा Corona Virus, दिल्ली के बाद अब नोएडा में मिला पहला मामला, कई राज्यों में बढ़ रहे केस
कोरोना वायरस
Corona Virus: शुक्रवार, 23 मई को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 एक्टिव मामलों का पता चला है. अब इसके अगले ही दिन यानी शनिवार, 24 मई को दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड का पहला मामला सामने आया है. 2020 में आई ये महामारी एक बार फिर से अपना पैर पसारने को तैयार दिख रहा है.
दिल्ली में 23 मामले मिलने के बाद आज नोएडा के सेक्टर 110 में 55 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हाल ही में ट्रेन से यात्रा कर लौटी इस महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की बजाय मास्क और सैनिटाइजेशन का पालन करने की अपील की है.
नोएडा में कोरोना का पहला केस मिला, आइसोलेशन में रखा गया मरीज#Noida #Coronavirus #BreakingNews pic.twitter.com/JD07S4q2Md
— Vistaar News (@VistaarNews) May 24, 2025
दिल्ली-NCR में बढ़ता खतरा
दिल्ली में में 23 नए मामले सामने आए, जो पिछले तीन साल में इस महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही इससे सटे गाजियाबाद में 4, गुरुग्राम में 3 और फरीदाबाद में 2 मामले दर्ज हुए हैं. भारत में JN.1 वेरिएंट की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, और टेस्टिंग किट तैयार रखने का निर्देश दिया है.
मुंबई में तेज उछाल
21 मई तक मुंबई में 53 कोविड के एक्टिव मामले दर्ज किए गए, जो महाराष्ट्र में सबसे अधिक हैं. बीएमसी ने SARI लक्षणों वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य की है और अस्पतालों में बेड तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: समय से 8 दिन पहले मानसून ने मारी धमाकेदार एंट्री, केरल में झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR समेत 15 राज्यों में तूफानी अलर्ट
स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी पिछले डाटा के मुताबिक देश में कोरोना के मामले 257 से ३१२ पहुंच चुके हैं. डाटा के मुताबिक, दिल्ली में 23, यूपी में 4, हरियाणा में 5, राजस्थान में दो, गुजरात में 33, महाराष्ट्र में 56, कर्नाटक में 16, केरल में 95, तमिलनाडु में 66, पुडुचेरी में 10, पश्चिम बंगाल में एक और सिक्किम में एक मामले सामने आए हैं.