Shreyas Iyer से लेकर Mohammad Shami तक… इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहले बार टेस्ट टीम में मौका दिया है. वहीं, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे नाम टीम में शामिल नहीं हैं. जो बातचीत की वजह बनी हुई हैं.
Shreyas Iyer and Mohammad Shami

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी

Shreyas Iyer: बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. यह टीम 20 जून से शुरु हो रहे इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलेगी. अब इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहले बार टेस्ट टीम में मौका दिया है. वहीं, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे नाम टीम में शामिल नहीं हैं. जो बातचीत की वजह बनी हुई हैं.

बड़े नामों को नहीं मिला मौका

टीम चयन में सबसे बड़ा आश्चर्य श्रेयस अय्यर का नाम बाहर रहने वालों में शामिल है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चयनकर्ताओं की नजरों में फिर भी जगह नहीं बना पाए. उन्होंने 2025 रणजी ट्रॉफी में 5 मैच की 7 पीरियों में 68 के औसत से 480 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 325 के औसत से 325 रन और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में 49 के औसत से 345 रन बनाए थे. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बाहर होना रहा. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनका कार्यभार उतना नहीं रहा है, जितना होना चाहिए. इसी तरह, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि गौतम गंभीर ने उन पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खासा भरोसा जताया था. राणा ने अपने डेब्यू पर तीन विकेट लिए थे और कुल दो टेस्ट मैचों में चार विकेट झटके थे.

सरफराज खान का बाहर होना भी चर्चा में है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके. वहीं, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी भी हैरान करती है. रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में उम्मीद थी कि अक्षर को मौका मिलेगा, लेकिन वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान, सरफराज ड्रॉप, करुण नायर का इंतजार हुआ खत्म

ज़रूर पढ़ें