PBKS vs DC: दिल्ली ने पंजाब को दिया झटका, 6 विकेट से जीत के साथ खत्म किया सीजन

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. जिनमें से दिल्ली ने 16 और पंजाब ने 17 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
DC

दिल्ली कैपिटल्स (फोटो-IPL)

PBKS vs DC: आज जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 66वां मैच खेला गया. दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर सीजन खत्म किया. शानदार शुरुआत के बाद दिल्ली अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाई और सीजन 5वें स्थान पर खत्म किया. लेकिन जाते-जाते पंजाब की टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को भी झटका दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने दिल्ली को 207 रनों का टारगेट दिया. डीसी ने 4 विकेट गवाकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पंजाब के लिए कप्तान अय्यर चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. प्रियांश सस्ते में आउट हो गए. जोश इंग्लिश ने 32 और प्रभसिमरन ने 28 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान अय्यर ने 53 और मार्केस स्टॉइनिस ने नाबाद 44 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 206 रन तक पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रहमान ने निकाले.

दिल्ली के बल्लेबाजी रही दमदार

रन चेज में राहुल और फाफ ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई. दिल्ली की पारी की सबसे खास बात रही कि कोई भी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन नहीं लौटा. राहुल ने 35, फाफ ने 23, नायर ने 44 और अटल 22 रन की पारी खेली. इसके बाद आखिर में रिजवी ने 58 और स्टब्स ने 18 रन की नाबाद पारियों से मैच आसानी से जीत लिया. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट हरप्रीत ब्रार ने निकाले.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान, सरफराज ड्रॉप, करुण नायर का इंतजार हुआ खत्म

ज़रूर पढ़ें