Surguja: अब सिर्फ 3 दिन अंबिकापुर से उड़ेगी फ्लाइट, नया शेड्यूल जारी
एयरपोर्ट
Surguja: हाल ही में अंबिकापुर में शुरू हुए महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद होने के कगार पर पहुंच गई है. इस एयरपोर्ट से अब सप्ताह में 5 की जगह सिर्फ 3 दिन ही फ्लाइट उड़ान भरेंगी. अंबिकापुर-बिलासपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए यात्री नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है. ऐसे में अब सिर्फ गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को ही अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट उपलब्ध रहेगी.
अंबिकापुर से सिर्फ 3 दिन रहेगी फ्लाइट
अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट, दरिमा से अब हवाई सेवाएं हफ्ते में केवल तीन दिन – गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी. हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने लगभग दो महीने पहले पांच दिनों के लिए उड़ान शेड्यूल शुरू किया था, लेकिन अब इसे घटाकर तीन दिन कर दिया गया है. यह नया शेड्यूल 19 मई 2025 से लागू हो चुका है.
दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी सेवा
सरगुजा में हवाई सेवाओं की शुरुआत दिसंबर 2024 में उड़ान योजना के तहत हुई थी. फ्लाई बिग ने अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए उड़ानें शुरू की थीं. शुरुआत में हफ्ते में तीन दिन उड़ानें संचालित की जा रही थीं, जिन्हें बाद में बढ़ाकर पांच दिन (रविवार और सोमवार को छोड़कर) कर दिया गया था.
जारी हुआ नया शेड्यूल
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से नया शेड्यूल जारी कर गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब महामाया एयरपोर्ट से सिर्फ गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को ही हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने थामा CM साय का हाथ, कहा- छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है…
बिलासपुर रूट पर यात्रियों की कमी
फ्लाई बिग को अंबिकापुर-बिलासपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर रूट पर पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं. इस रूट का किराया 999 रुपए का बेस फेयर निर्धारित है फिर भी अधिकांश उड़ानें खाली रहती हैं. दूसरी ओर, अंबिकापुर-रायपुर और रायपुर-अंबिकापुर रूट पर यात्रियों की संख्या में सुधार हुआ है. पहले इस रूट का किराया 3999 से 4999 रुपए तक कर दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इसे घटाकर 1499 रुपए कर दिया गया, जिससे इस रूट पर यात्रियों का रुझान बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Raipur: बैडमिंटन खेलने के बाद बैठे युवक की अचानक मौत, CCTV फुटेज आया सामने