छत्तीसगढ़वासी सावधान! रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की वापसी हो गई है. रायपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.
Corona Virus

कोरोना वायरस

Chhattisgarh: देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 के केस सामने आने लगे हैं. रायपुर में कोविड-19 का पहला केस सामने आया है. मरीज की हालत ठीक है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.

रायपुर में मिला कोविड-19 का मरीज

जानकारी के मुताबिक रायपुर के लक्ष्मीनगर में रहने वाले शख्स को सर्दी-खांसी की शिकायत थी. इस पर वह जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था. उसके लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज की हालत ठीक है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.

देश में कोरोना के 350 एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 350 पहुंच गई है, जिसमें सबसे ज्यादा केरल में 95 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, करोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को महाराष्ट्र में 8, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3 और यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है. देश-दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है. पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CM साय ने PM मोदी के सामने पेश किया ‘आत्मनिर्भर बस्तर विजन’, क्या है छत्तीसगढ़ के 3T मॉडल के साथ 2047 का लक्ष्य

प्रदेश में कोरोना का अलर्ट, OPD होगी शुरू

कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शुक्रवार से OPD शुरू करने का फैसला लिया गया है. तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई. मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है.

ये भी पढ़ें- Surguja: अब सिर्फ 3 दिन अंबिकापुर से उड़ेगी फ्लाइट, नया शेड्यूल जारी

स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों को लेकर दी जानकारी

कोरोना वायरस की नए वेरिएंट की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेकाहारा में कोरोना का ओपीडी चालू हो रहा है. कोरोना वायरस को लेकर सभी स्तर तैयारी है. वहीं दवाई और मैन पॉवर की पर्याप्त व्यवस्था है.

ज़रूर पढ़ें