‘ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की पहचान, आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट हुआ…’, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में कई मुद्दों पर देशवासियों को संबोधित किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य मिशन नहीं है. ये हामरे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है. इसने पूरे देश को देशभक्ति के भाव से भर दिया और तिरंगे में रंग दिया.
‘हर भारतीय सिर ऊंचा हुआ’
पीएम ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और संकल्पबद्ध है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद खत्म करना है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा हो गया. उन्होंने आगे कहा कि जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, वो अद्भुत है.
In the 122nd Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "Along with 'Yoga Day', something has happened in the field of #Ayurveda as well, which you will be very happy to know about. Just yesterday, i.e., on 24th May, an MoU was signed in the presence of WHO… pic.twitter.com/fPwn9yHiAM
— ANI (@ANI) May 25, 2025
‘बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश के सभी लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा ही बना लिया. बिहार के कटिहार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, और भी कई शहरों में, उस समय जन्म लेने वाले बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया.
पीएम ने आगे कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं और संकल्प गीत गाए जा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे, जिनमें बहुत बड़े संदेश छुपे थे. देश के कई शहरों, गावों, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में भरा पानी, गाड़ियां फसीं, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं प्रभावित