GT vs CSK: आयुष म्हात्रे ने लगाई अरशद खान की क्लास, एक ओवर में बटोरे 28 रन

आयुष ने दुसरे ओवर में अरशद खान को निशाने पर लिया और कुल 28 रन बटोरकर टीम को पावरप्ले में टीम को दमदार शुरुआत दिलाई.
Ayush Mhatre

आयुष म्हात्रे (फोटो-IPL)

GT vs CSK: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला जा रहा है. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टोॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. बल्लेबाजी की शुरुआत के लिए कॉन्बे और म्हात्रे उतरे. आयुष ने दुसरे ओवर में अरशद खान को निशाने पर लिया और कुल 28 रन बटोरकर टीम को पावरप्ले में टीम को दमदार शुरुआत दिलाई.

दुसरे ओवर में म्हात्रे पहली गेंद पर दो रन लेकर स्ट्राइक पर वापस आ गए. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर दो छक्के जड़ दिए. वे यहां भी नहीं रुके इसके बाद बची हुई तीन गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगा दिया. म्हात्रे ने इस ओवर में कुल 28 रन बटोरे. म्हात्रे इस धमाकेदार शुरुआत को भुना नहीं सके और चौथे ओवर में 34 रन की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करने पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे Virat Kohli, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

ज़रूर पढ़ें