IPL का अगला सीजन खेलेंगे माही? जानें अटकलों पर क्या था धोनी का जवाब
महेंद्र सिंह धोनी
IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया है. रविवार को चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स के साथ अपना आखिरी मुकाबला खेला और 83 रनों की बड़ी जीत के साथ आखिरी पायदान पर रहते हुए टीम का सफर इस सीजन में थम गया. चेन्नई के लिए यह सीजन भूलने वाला था जहां टीम ने केवल 4 मुकाबले जीते और 10 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ, टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रियाटरमेंट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म था. हालांकि, इन चर्चाओं का जवाब खुद माही ने दे दिया है. धोनी ने साफ कर दिया है कि वह तत्काल संन्यास नहीं लेने वाले हैं, इसके बाद एक और चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वे अगला सीजन खेलेंगे?
संन्यास पर क्या बोले माही
दरअसल, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में संन्यास को लेकर सवाल किए जाने पर धोनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि वे यह नहीं कह रहे है कि संन्यास लेंगे और यह भी नहीं कहने वाले हैं कि वापसी करना है. धोनी ने कहा, “मेरे पास समय की सुविधा है, मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं. हर साल खुद को फीट रखने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अगर प्रदर्शन के आधार पर संन्यास की बातें तो कई तो 22 साल की उम्र में संन्यास ले लिए होते.”
बीच सीजन में धोनी ने की कप्तानी
माही ने आगे कहा, “यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना फिट हैं और आपके अंदर कितनी भूख बाकी है. आप टीम को कितना योगदान दे सकते हैं और टीम को आपकी कितनी जरूरत है. इसके लिए मेरे पास बहुत समय है, मैं रांची जाऊंगा, कुछ बाइक राइड्स का आनंद उठाऊंगा और इसके बाद तय करूंगा.” धोनी के इतना कहते ही क्राउड चीयर करने लगी थी. टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी ने ऋतुराज गायकवाड के चोटिल हो जाने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी.
धोनी ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया
धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते ही टीम के बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना शुरू किया और इसका असर भी देखने को मिला. रशीद, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल के रूप में टीम के तीन युवा बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामकता से लोगों को काफी प्रभावित किया. साउथ अफ्रीका के डेवाल्ट ब्रेविस ने भी काफी दमदार बल्लेबाजी की और आखिरी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी रहे.
ये भी पढ़ें: CSK के लिए सबसे शर्मनाक रहा IPL 2025, पहली बार आखिरी स्थान पर खत्म किया सीजन
इन युवाओं की बल्लेबाजी देखकर हर कोई कहने लगा है कि सीएमके का फ्यूचर बहुत ब्राइट है. इन युवा बल्लेबाजों ने क्रीज पर उतरने के साथ ही धुंआधार बल्लेबाजी की है और दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है. बता दें कि आईपीएल के प्लेऑफ में गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें पहुंच चुकी हैं लेकिन अभी भी यह तय नहीं हो पाया है कि पहले-दूसरे स्थान पर कौन रहेगा.