PM Modi के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, जुड़वा बहन बोलीं- हर किसी को ऐसा मौका नहीं मिलता…
पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार
PM Modi: सोमवार, 26 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो का नाम ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ रखा गया. यह रोड शो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का पहला दौरा है. इस दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी रोड शो में हिस्सा लिया.
सोफिया के परिवार वालों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह देशभर में चर्चा में आईं थीं.
पीएम ने महिलाओं को नई ऊंचाइयां दी
बता दें की सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा हैं. शायना भी पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा रहीं. उन्होंने कहा- ‘पीएम मोदी से मिलकर हमें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि पूरे देश को प्रेरित करता है. अब वह सिर्फ मेरी बहन नहीं, बल्कि पूरे देश की बहन है. पीएम मोदी ने महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.’
#WATCH | Gujarat: On PM Modi's roadshow in Vadodara, Colonel Sofiya Qureshi's twin sister Shyna Sunsara says, "We felt good meeting PM Modi. PM Modi has done a lot for women's empowerment. Sofia is my twin sister. When your sister does something for the country, it inspires not… pic.twitter.com/IA3ceI5RJ1
— ANI (@ANI) May 26, 2025
भारत की औरतें मर्दों से कम नहीं
इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा करने के लिए सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी मौजूद रहे. संजय ने कहा- ‘यह पहली बार था जब हमने पीएम मोदी को सामने से देखा. यह हमारे लिए गर्व का क्षण था. हमारी सेना और भारत सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया. औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ने लिया, इससे बेहतर क्या हो सकता है? दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है.’
#WATCH | Gujarat: On PM Modi's roadshow in Vadodara, Sanjay Qureshi, brother of Colonel Sofiya Qureshi, says "It was a great moment when PM Modi came here. We got to see him for the first time. Through gestures, he greeted us. I thank our defence forces and the govt of India… pic.twitter.com/FLABkYVN5K
— ANI (@ANI) May 26, 2025
सोफिया कुरैशी देश की बेटी
इस दौरान कर्नल सोफिया की मां और पिता भी रहे. पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा- ‘पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई. ऑपरेशन सिंदूर बहुत पहले हो जाना चाहिए था.’ वहीं, मां हलीमा कुरैशी ने भावुक होते हुए कहा- ‘सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं, बल्कि देश की बेटी है. पीएम से मिलना अविस्मरणीय पल था.’
यह भी पढ़ें: ‘नहीं चाहिए छोड़ी हुई सीटें…’, इमरान मसूद के बयान से सपा-कांग्रेस गठबंधन की गांठ पड़ेगी ढीली?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो वडोदरा हवाई अड्डे से वायुसेना स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर लंबा था. इस रोड शो में हजारों लोग सड़कों पर उमड़े, जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. रोड शो में महिलाओं ने लाल साड़ियां पहनकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतीक के रूप में हिस्सा लिया और पीएम पर फूलों की वर्षा की.
पीएम मोदी ने भी रोड शो में आए लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान पीएम ने 82,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.