CG News: मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से गुंडागर्दी, पुलिस ने बाउंसरों का मुंडवाया सिर, शहर में निकाला जुलूस

CG News: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में पत्रकार से बदसलूकी करने वाले आरोपियों का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला.
CG News

आरोपियों का निकला जुलूस

CG News: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) एक बार फिर विवादों में घिर गया है. यहां ड्यूटी पर लगे बाउंसरों ने पत्रकार से बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की. दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब उरला में हुई चाकूबाजी की जानकारी लेने एक पत्रकार मेकाहारा अस्पताल पहुंचे हुए थे. इस दौरान अस्पताल में तैनात प्राइवेट बाउंसरों ने पत्रकार को अस्पताल के अंदर घुसने से मना किया. जिसका पत्रकार ने विरोध किया.

मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से गुंडागर्दी

इसके बाद वहां तैनात बाउंसरों ने बदसलूकी करते हुए पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और गाली गलौज करने लगे. कुछ देर बाद बाउंसरों ने अपने साथी बाउंसरों को बड़ी संख्या में मौके पर बुला लिया. इसकी सूचना मिलने पर रायपुर के पत्रकार और प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार मेकाहारा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान बाउंसरों ने पत्रकारों के साथ उलझने लगे और धक्का मुक्की करते मारपीट पर उतारू हो गए.

जान से मारने की दी धमकी

यहां तक ही नहीं बाउंसरों ने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देने लगे. अपने पास रखें पिस्टल को दिखा कर बाउंसर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही कहने वालों की तस्वीर कैद हो गई है जहां दिखोगे वही मार दिए जाओगे. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है.

प्राइवेट कंपनी के बाउंसर द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद पत्रकार आक्रोषित हो गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार सीएम हाउस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गये. इधर, रात में ही मीडियाकर्मियों से बात करने के लिए अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ संतोष सोनकर सीएम हाउस गेट के पास पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से मारपीट की घटना को लेकर माफी मांगी.

आरोपियों को मिट्टी में मिला देंगे – श्याम बिहारी जायसवाल

वहीँ, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से देर रात स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बात की… साथ ही घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही. इसके बाद सीमा उसके बाहर पत्रकारों का धरना खत्म हुआ.

पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर पुलिस ने भी देर रात इस मामले में बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया. आज दोपहर सभी आरोपियों का जुलूस निकाला गया.

आज जयस्तंभ चौक से सभी आरोपी बाउंसरों का शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. गिरफ्तार आरोपियों में बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू, सूरज, जतिन और उसका एक साथी शामिल है. पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार की रात गिरफ्तार कर आज दोपहर जयस्तम्भ चौक से रायपुर कोर्ट तक जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी बाउंसर शर्म से मीडिया के कैमरों से बचते और सिर झुकाए नजर आये.

ज़रूर पढ़ें