Bihar: दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पथराव, दो समुदायों के बीच झड़प, जानिए अब कैसे हैं हालात
Bihar: बिहार के दरभंगा स्थित बहेरा बाजार में शुक्रवार को सरस्वती विसर्जन के जुलूस पर पथराव हुआ. इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. मौके पर दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस पूरी घटना पर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन का बयान आया है.
डीएम ने कहा, ‘सरस्वती विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ा तो हम मौके पर पहुंचे थे. अब स्थिति नियंत्रण में और घटना स्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में और पूरी तरह शांति है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मुर्ति विसर्जन को लेकर दोनों ही पक्षों के बीच तनाव हुआ था. उसके बाद बात बढ़ी और पथराव हुआ. अभी तक घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ है. दो लोगों को हल्की चोट आई है. गिरफ्तारी होगी और कुछ लोग पकड़े गए हैं.’
बिहार : दरभंगा के बहेरा बाजार में शुक्रवार को सरस्वती विसर्जन के जुलूस पर पथराव होने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. मौके पर दरभंगा के जिलाधिकारी, एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
झड़प पर डीएम राजीव रौशन ने क्या कहा, सुनिए- #SaraswatiPuja… pic.twitter.com/pZMbwapgyC— Vistaar News (@VistaarNews) February 17, 2024
भागलपुर में भी हुई झड़प
दरभंगा के अलावा सरस्वती विसर्जन के दौरान कथित तौर पर पथराव के बाद भागलपुर के लोदीपुर में दो समूहों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया है.
ये भी पढ़ें: RBI ने Paytm को दी बड़ी राहत, अब 29 फरवरी तक नहीं, इस तारीख तक लागू रहेंगी Payments Bank की सर्विसेज
भागलपुर एसपी राज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “लोदीपुर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस संबंध में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्वक तरीके से कराया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. अब किसी भी तरीके से कोई दिक्कत नहीं है. जांच जारी है जो तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.”
इसके अलावा रांची में भी ऐसी घटना हुई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद नगरी इलाके में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है.’