बड़े पापा बनकर खुश हुए तेज प्रताप यादव, तेजस्वी और रेचल को दी बधाई

Bihar: तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने बधाई दी है.
Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव

Bihar: लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को भले ही पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया हो, लेकिन आज भी तेज प्रताप अपने परिवार को नहीं भूले हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने बधाई दी है.

सोशल मीडिया पर अपने भाई और भतीजे की तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा- ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.’

BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. IPL 2025 के फाइनल यानी क्लोजिंग सेरेमनी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जश्न मनाया जाएगा. इस ऑपरेशन की सफलता का जश्न आईपीएल में मानाने का फैसला BCCI ने लिया है.

इसके लिए BCCI ने फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में सेलिब्रेट करेगा. क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सशस्त्र बलों को स्पेशल श्रद्धांजलि देने का प्लान बनाया है. ये सेरेमनी आईपीएल के फाइनल मैच के शुरू होने से पहले पहले 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें