ED के समन पर अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट से बोले दिल्ली के सीएम- मैं 16 मार्च को खुद पेशी पर आऊंगा

ED के नोटिस के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है.
CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

ED ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन दिया था. ईडी के ओर से मुख्यमंत्री केजरीवाल को छठवां नोटिस दिया गया था. इस नोटिस के जरिए सीएम अरविंद को कथित आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन अब इस मामले में शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री को बड़ी राहत मिली है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में ईडी ने नोटिस जारी किया था. उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के मामले में पेश होकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन अब शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अदालत में अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. मुख्यमंत्री ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और चालू बजट सत्र के कारण वो अदालत में उपस्थित नहीं हो सके हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र के कारण वे आज कोर्ट में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके. अगली सुनवाई 16 मार्च को है, उस दिन वे कोर्ट में पेश होंगे.”

16 मार्च को होगी पेशी

हालांकि अदालत में उन्हें शारिरिक रूप से उपस्थित होना था. लेकिन अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया है, जिसपर शनिवार से चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के निमंत्रण पर फिर विचार करेंगे अखिलेश यादव? सपा के बागी हो रहे यात्रा में शामिल

दिल्ली में विश्वास मत पेश करने की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट लिखकर दी. उन्होंने लिखा, ‘विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा.’ जबकि विश्वास मत पेश करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे पास 2 MLA आये और उन्होंने बताया. BJP ने उन्हें कहा है कि आपके मुख्यमंत्री को हम कुछ दिन में गिरफ़्तार कर लेंगे, हमने 21 विधायकों से बात कर ली है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने 25-25 Crore का ऑफर दिया है और कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव भी लड़वा देंगे. इन्होंने कई बार Operation Lotus की कोशिश की और इस बार भी हमारे सभी MLAs ने मना कर दिया है.’

ज़रूर पढ़ें