Weather Update: यूपी-बिहार में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, एमपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल
बारिश का अलर्ट
Weather Update: मानसून देश के 12 राज्यों में एंट्री कर चुका है. दक्षिणी राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून पहुंचा है, वहां जमकर बारिश हो रही है. इसके साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में प्री-मानसून की गतिविधियां एक्टिव हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. केरल में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. केरल और त्रिपुरा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जहां देश के दूसरे हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है, वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश का यलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है. मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली , गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर, गोरखपुर समेत 20 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 29 मई से पूरे राज्य में बारिश का दौर शुरू होगा.
#WATCH | Madhya Pradesh | Heavy rain lashes several parts of Bhopal pic.twitter.com/zzHcPN1pyz
— ANI (@ANI) May 27, 2025
बिहार में मंगलवार को 12 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. बादल गरजने के साथ, बिजली गिरने की घटना सामने आई. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, पटना, गया, नालंदा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट
प्री-मानसून की एक्टिविटी के कारण नौतपा का असर हो रहा है. मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, राजगढ़, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत 15 जिलों में जमकर बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, कटनी, उमरिया, सिंगरौली, झाबुआ, बालाघाट में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा 48.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: ‘रायगढ़ आने पर मुख्यमंत्री की तरह नहीं परिवार में आने का एहसास होता है’, CM साय बोले- मुनगा भाजी बहुत फायदेमंद
छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के पास साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है. पिछले पांच दिनों में राज्य में 2,840 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 6 गुना ज्यादा है. प्री-मानसून की एक्टिव होने के कारण प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. अंबिकापुर और कोरबा में मंगलवार को तेज बारिश हुई जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए. सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.