IPL के क्वाल‍िफायर और एल‍िम‍िनेटर कैंस‍िल हुए तो कौन बनेगा विजेता? जानें नियम

आज चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली सीधे फाइनल में जगह बना लेगी.
Virat Kohli and Josh Inglish

विराट कोहली और जोश इंग्लिश (फोटो-IPL)

IPL 2025: आज चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि किसी कारण क्वालिफायर या एलिमिनेटर मैच रद्द हो जाता है और किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाता है. तो किस टीम को आगे भेजा जाएगा.

मैच रद्द होने पर क्या होगा

क्वालिफायर -1 में पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह कि इन दोनों मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. लेकिन मैच को पूरा करने के लिए दो घंटे का अलग से समय दिया जाता है. अगर इस समय में भी मैच नहीं हो पाता है तो पॉइन्ट्स टेबल में उपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. क्वालिफायर-1 में पंजाब की टीम आरसीबी से ऊपर है तो पंजाब पाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

इसी हिसाब से एलिमिनेटर जो मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाना है. इसमें गुजरात पॉइन्ट्स टेबल में मुंबई से ऊपर है. अगर एलिमिनेटर किसी कारण से रद्द हो जाता है. तो गुजरात क्वालिफायर-2 में पहुंच जाएगी और मुंबई बाहर हो जाएगी. यही नियम क्वालिफायर-2 में भी लागू होगा. फाइनल मुकाबले में तो एक दिन का रिजर्व डे दिया जाता है. लेकिन दो दिन में कोई परिणान नहीं आ पाता तो पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: क्वालिफायर-1 में आरसीबी और पंजाब में से कौन मारेगा बाजी? इस टीम का पलड़ा है भारी

आज तक लागु नहीं हुआ है यह नियम

किसी कारण से मैच न होने पर पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर वाली टीम को अगले चरण में भेजने वाला नियम आज तक कभी भी लागू नहीं हुआ है. लेकिन 2023 आईपीएल फाइनल जो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच को रिजर्व डे में खेला गया था. दुसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 5वां खिताब जीत लिया.

ज़रूर पढ़ें