भाई ने लिया बहन की हत्या का बदला! दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बोला- कोई पछतावा नहीं

Patna News: एक भाई ने अपनी बहन की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसके कथित प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी.
Crime

पटना की खबर

Patna News: पटना के रामकृष्ण नगर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. एक भाई ने अपनी बहन की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसके कथित प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना 28 मई को हुई, जिसके बाद पटना पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

बहन की मौत का बदला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवक पर आरोप था कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था, और उसकी बहन ने इसी रिश्ते के चलते आत्महत्या की थी. गुस्से में आकर भाई ने प्रेमी की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. यह घटना रामकृष्ण नगर इलाके में हुई, जहां मृतक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण बदला लेना था, और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या सुनियोजित थी.

पुलिस की कार्रवाई

पटना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने संदिग्ध भाई को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य लोग भी इस हत्या में शामिल थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं ताकि घटना की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सके.

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में ली राम मंत्र की दीक्षा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में मांगा ‘PoK’

पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें मृतक और मृतिका के बीच संबंधों की प्रकृति, आत्महत्या के कारण और हत्या की साजिश में अन्य संभावित संलिप्तता शामिल है. फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है.

ज़रूर पढ़ें